रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफ़िसर हत्या का मास्टरमाइंड निकाला बेटा।

रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफ़िसर हत्या का मास्टरमाइंड निकाला बेटा। पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर थी बेटे की नज़र, संपत्ति अपने नाम कराने का बना रहा था दबाव
खबर शेयर करें:

रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफ़िसर हत्या का मास्टरमाइंड निकाला बेटा।

कलयुगी बेटा निकला मास्टरमाइंड, दोस्तों संग रची पिता की हत्या की साजिश

पिता की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर थी बेटे की नज़र, संपत्ति अपने नाम कराने का बना रहा था दबाव

पिता द्वारा संपत्ति नाम न करने व बेदखल करने की चेतावनी से था खफा आरोपी बेटा

दोस्त की शादी में ले जाने का बहाना बनाकर पिता को अपने साथ ले गया था आरोपी बेटा

पुलिस को गुमराह करने के लिए 112 पर दी झूठी सूचना


प्लान के मुताबिक रास्ते में दोस्तों को कार में बैठाकर दिया वारदात को अंजाम

एक स्कॉर्पियो व ₹30 लाख में दोस्तों को दी थी पिता की हत्या की सुपारी

कलयुगी बेटा सहित कुल 03 आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद

होशियार सिंह निवासी जमालपुर कंला कोतवाली ज्वालापुर जिला हरिद्वार द्वारा कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि मैं अपने पिता के साथ रोशनाबाद में शादी में जा रहा था तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा जटवाडा पुल ज्वालापुर से गाडी में लिफ्ट मांगी जिसके द्वारा मेरे पिता की गोली मार कर हत्या कर दी ।उक्त घटना को देखते हुए थाना बहादराबाद में मु0अ0सं0-507/2025 धारा-103(1) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा  (मृतक के बेटे) से पूछताछ कि तो उसके द्वारा बताया की वह किसी दोस्त को शादी में जा रहा था। जब दोस्त के बारे में एक से पूछताछ की गई तो वो सही से जवाब नहीं दे पाया। जिससे शक की सुई बेटे पर ही घूमने लगी।

 बेटा ही निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड

कई घंटों चली पूछताछ में बेटा बार-बार अपने बयान बदलता रहा व सही जानकारी नहीं दे पाया। थक हार बेटे ने अपना जुर्म क़बूल कर बताया कि उसने ही दोस्तो के साथ मिलकर पिता की हत्या की है।

 क्या थी हत्या की वजह।

मृतक रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफ़िसर था जिसके पास करोड़ों की संपत्ति थी। मृतक का बेटे की गलत संगती व गलत आदतों के कारण बेटे के साथ सम्बन्ध ठीक नही थे व मृतक के पुत्र द्वारा अपने पिता को सम्पति अपने नाम पर करने के लिए भी लगातार दबाव बनाया जा रहा था किन्तु मृतक द्वारा पुत्र के नाम सम्पति करने से मना कर दिया था व अपनी सम्पति से भी बेदखल करने के लिए कहा था।

जिससे नाराज बेटे यशपाल द्वारा अपने दोस्तो ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर निवासीगण सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करने की योजना बनाई व दोस्तों को हत्या के बाद 30 लाख रूपये व 01 स्कोर्पियो देना तय किया था। 

 कैसे दिया घटना को अंजाम।

तीनो आरोपियों यशपाल, ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर द्वारा तय किया कि मृतक का पुत्र यशपाल मृतक भगवान सिंह को शादी में रोशनाबाद जाने के बहाने से रात्रि में ज्वालापुर -बहादराबाद नहर पटरी पर लेकर आयेगा व राजन व शेखर जटवाला पुल से आगे बैराज के पास मिलेगें व यशपाल, राजन को अपना दोस्त बताकर शादी में जाने के बहाने कार में बैठायेगा व इसी दौरान भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या कर देगें। 

तीनों आरोपियों ने प्लान के मुताबिक घटना को अंजाम दिया।

योजना अनुसार तीनो अभियुक्तो द्वारा दिनांक 29.11.2025 की दोपहर में नहर पटरी ज्वालापुर बहादराबाद पर रेकी की थी व उसके बाद रात में मृतक के पुत्र यशपाल ने अपने पिता भगवान सिंह को रोशनाबाद में दोस्त की झूठी शादी का बहाना बनाकर रात करीब 08.00 बजे कार से अपने साथ लेकर जटवाला पुल से आगे डैम पर पहुंचे जहां पर पूर्व से ही ललित मोहन उर्फ राजन व शेखर इंतजार कर रहे थे। 

यशपाल द्वारा अपने पिता को स्वंय गाडी चलाने के लिए गाडी रूकवाई व स्वंय ड्राईवर सीट पर आ गया इसी दौरान राजन भी गाडी के पास आया व यशपाल द्वारा राजन को अपना दोस्त बताकर गाडी में बैठा लिया था व ललित मोहन उर्फ राजन द्वारा अपने पास लिये तमंचे से भगवान सिंह की कनपटी पर 02 राउण्ड फायर कर उनको मौत के घाट उतार दिया था। 

इसके बाद ललित मोहन उर्फ राजन गाडी से उतरकर मौके से फरार हो गया था व मृतक के पुत्र द्वारा घटना के कुछ समय बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी थी। 

पुलिस टीम द्वारा मृतक के पुत्र यशपाल व उसके दोनों साथियों ललितमोहन उर्फ राजन व शेखर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ललित मोहन उर्फ राजन की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त कपडे जाकेट व जूते सीतापुर ज्वालापुर स्थित एक किराये के कमरे से बरामद किये गये है। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->