खाई से युवक का शव बरामद।
कोतवाली भवाली से सूचना प्राप्त हुई कि पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि एक व्यक्ति रात के समय गहरी खाई में गिर गया था, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतक की पहचान उमेश सिंह कुंवर, पुलिस लाइन अल्मोड़ा में कार्यरत, के रूप में हुई।
SDRF टीम ने शव को खाई से सुरक्षित रूप से बाहर निकाला तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया।


