कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा लगभग ढाई लाख रू0 अनुमानित मूल्य की 7.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या यू0के0-14-एच-4845 के साथ किया गिरफ्तार,
कोतवाली ऋषिकेश द्वारा थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाते हुए पुलिस द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र में निकट गोल चक्कर फायर सर्विस रोड आईडीपीएल ऋषिकेश के पास चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त अभियुक्त अनिल नाथ पुत्र अमरनाथ निवासी सर्वहारा नगर, काले की ढाल ऋषिकेश जनपद देहरादून को 07.70 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रू0) के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या: यू0के0-14-एच-4845 (स्कूटी) के साथ गिरफ्तार किया गया।


