06 गांजा तस्करों से 9.16 लाख का गांजा बरामद

दो अलग-अलग मामलों में थाना देघाट और भतरौजखान में 06 गांजा तस्कर दबोचे गये 9.16 लाख का गांजा बरामद
खबर शेयर करें:

दो अलग-अलग मामलों में थाना देघाट और भतरौजखान में 06 गांजा तस्कर दबोचे गये

 9.16 लाख का गांजा बरामद 


थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट टीम द्वारा सुरमोली तिराहे के पास चौकिग के दौरान नेक्सॉन कार में 29.986 kg गांजा भरकर ले जा रहे कमल सिंह निवासी ग्राम सरकथल थाना बादली टांडा जनपद रामपुर,हाल उधम सिंह नगर से BSC नर्सिंग कर रहा है,दीपक कुमार निवासी ग्राम चकर गाँव थाना सल्ट ,अल्मोड़ा ,हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ निवासी ग्राम चित्रकूट कॉलोनी थाना रामनगर नैनीताल को दबोचा ।तस्करों का सरगना हिमांशु रावत उर्फ मकाऊ का लंबा आपराधिक इतिहास है,जो अभी मार्च में ही जेल से छुटकर आया है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस सहित पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। और कमल सिंह उधम सिंह नगर से बीएससी नर्सिंग कर रहा है।तीनों मिलकर गांजा सराईखेत से लाकर रामनगर ले जा रहे थे जिसे अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गाँजे बारे में अन्य जानकारी की जा रही है।

वहीं थाना भतरौजखान के थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने बासोट भिकियासैंण रोड पर  चौकिग के दौरान इंडिका कार को रोका कार से पुलिस  ने 6.71 kg गांज बरामद कर कार में बैठे रिजवान कुरैशी उम्र 28 वर्ष  निवासी ब्लाक रोड टंकी चौराहा के पास रामनगर,नैनीताल,मो० अबुजर उम्र- 29 वर्ष निवासी ब्लाक रोड खताड़ी बड़ी मस्जिद के पास रामनगर जिला नैनीताल , मो० परवेज उम्र 28 वर्ष निवासी कार्बेट नगर कॉलोनी ग्राम पुछड़ी रामनगर जिला नैनीताल को दबोचा ।


एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा-      

तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा और गैंगस्टर act आदि कठोर कार्यवाहियां की जाएगी

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->