आर्टिफिशियल कलर से देसी अंडे तैयार करने वाले कारखाने में छापेमारी कर गोदाम को किया सील।
सर्दी के मौसम में अंडे की खपत के चलते आर्टिफिशियल कलर से देसी अंडे तैयार करने वाले कारखाने पर मुरादाबाद के खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर एक लाख रंगीन अंडे बरामद किए गए, विभाग के द्वारा सभी अंडों को जब्त कर गोदाम को सीज कर कारखाना मालिक को पुलिस के हवाले कर दिया है।


