नवजात शिशु का सिर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैली।
अपराधी तक पहुंचाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
दिनांक 29 नवंबर, 2025 को थराली थाना क्षेत्र में एक अत्यंत संवेदनशील और हृदय विदारक घटना सामने आई। ग्राम हाट कल्याणी से आगे वाण मुंदोली जाने वाली सड़क के नीचे एक खेत में नवजात शिशु का सिर पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई। इस जघन्य और दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलते ही थाना थराली से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए, *पुलिस अधीक्षक चमोली, सुरजीत सिंह पँवार* ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने अपराधियों तक पहुँचने और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए टीमों को मौके पर रवाना करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग, त्रिवेन्द्र सिंह राणा* को जाँच की व्यक्तिगत निगरानी और कमान सौंपी गई है। सीओ कर्णप्रयाग व0उ0नि0 संजय नेगी स्थानीय लोगों से गहन पूछताछ कर रहे हैं और घटना से जुड़ी हर बारीक जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। पुलिस इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
फील्ड यूनिट (फॉरेंसिक टीम)* द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन का महत्वपूर्ण कार्य कल ही कुशलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है।*डॉग स्क्वाड* की टीम भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी है और आस-पास के क्षेत्रों में गहन सर्चिंग कर रही है साथ ही एसओजी की टीम क्षेत्र के आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल रही है।
पुलिस ने नवजात शिशु के सिर को तुरंत अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा तैयार कर शव अंग को उप जिला चिकित्सालय, कर्णप्रयाग भेजा गया है, जहाँ इसे शिनाख्त के प्रयास हेतु 72 घंटे के लिए फ्रीजर में सुरक्षित रखवाया गया है। 72 घंटे तक शिनाख्त के सभी प्रयास पूरे होने के बाद, मृतक की मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए विधिवत पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। साथ ही, भविष्य की जाँच में मदद हेतु महत्वपूर्ण डीएनए सैंपल भी सुरक्षित रखवा लिए गए हैं।








