ड्रिंक & ड्राइव करते युवक हुआ गिरफ्तार,वाहन भी सीज,
गैरसैंण में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान तेज व खतरनाक तरीके से वाहन चला रहे वाहन संख्या UK 11-4891को रोका। पुलिस के द्वारा वाहन चालक की जांच की गई जांच में चालक शराब के नशे की पुष्टि हुई। पुलिस के द्वारा चालक संदीप पवार पुत्र मोहन पवार निवासी कोलियाना, उम्र 32 वर्ष* को मौके पर चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज़ कर दिया।



