गहरी खाई में गिरा युवक

गहरी खाई में गिरा युवक एस.डी.आर.एफ. द्वारा देर रात्रि गहरी खाई में गिरे युवक का किया गया सफल रेस्क्यू
खबर शेयर करें:

 गहरी खाई में गिरा युवक 

देहरादून

 एस.डी.आर.एफ.  द्वारा देर रात्रि गहरी खाई में गिरे युवक का किया गया सफल रेस्क्यू


                   राजपुर रोड स्थित सनशाइन स्कूल के पास एक युवक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। जिसकी सूचना रात्रि को  डायल 112 देहरादून से एस.डी.आर.एफ. टीम को  प्राप्त हुई ।



                  सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।  SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने कर फायर सर्विस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि का समय, अंधेरा तथा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा। एस.डी.आर.एफ. टीम ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में  उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।

मार्ग शंकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी, जिस पर एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घायल युवक सचिन, उम्र 27 निवासी पिथौरागढ। को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित रोड हेड तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।



 


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->