विदेश से आई धमकी भरी कॉल, ₹30 लाख फिरौती की माँग
विदेश से आई धमकी भरी कॉल पर एसएसपी हरिद्वार का कड़ा एक्शन
01 आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर की गई थी ₹30 लाख फिरौती की माँग
पिरान कलियर पुलिस और CIU की संयुक्त टीम ने ₹25 लाख की रंगदारी प्रकरण में आरोपी आशीष सैनी को गिरफ्तार किया।
आशीष सैनी ने आर्मेनिया में जॉब कर रहे अपने साथी अजय हुड्डा को मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिससे अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी। पुलिस ने इस मामले में आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया। और अजय हुड्डा फरार है जिसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



