1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ एक गिरफ्तार।
थाना चम्बा एवं थत्यूड पुलिस टीम की संयुक्त टीम ने एक ड्रग तस्कर 1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार। ।
टिहरी पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में व्यापक तौर पर ड्रग तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोतवाली चम्बा पुलिस द्वारा थत्यूड़ पुलिस को साथ लेकर संयुक्त रुप से एक ड्रग तस्कर परमजीत सिंह उर्फ दिगम्बर पुत्र ध्यान सिंह निवासी ग्राम मराड़ थाना थत्यूड़ टिहरी गढवाल उम्र- 33 वर्ष को 01 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ चम्बा कद्दूखाल–मसूरी मोटर मार्ग से गिरफ्तार किया गया,* जिसके सम्बन्ध में थाना चम्बा पर मु0अ0सं0- 40 /2025 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा ।अभियुक्त से बरामद अवैध चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख साठ हजार रुपये है,अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बरामद चरस के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। अभियुक्त द्वारा बतायी गई जानकारी के अनुसार स्थानीय पैडलरों/डीलरों के खिलाफ थाना चम्बा और थत्यूड पुलिस द्वारा शीध्र ही कार्यवाही की जाएगी।


