ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर, 4 युवकों की दर्दनाक मौत

भीषण सड़क हादसा: ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर, 4 युवकों की दर्दनाक मौत
खबर शेयर करें:

भीषण सड़क हादसा:ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर ट्रक और SUV की जोरदार टक्कर, 4 युवकों की दर्दनाक मौत।

ऋषिकेश/हरिद्वार: उत्तराखंड के ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मनसा देवी फाटक के पास एक तेज रफ्तार XUV 500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शवों को निकालने के लिए क्रेन व कटर का सहारा लेना पड़ा।

तेज रफ्तार बनी काल

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर अत्यंत तेज गति से आ रही थी। बताया जा रहा है कि कार चालक ने रास्ते में कई वाहनों को ओवरटेक किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक सड़क पर आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सीधे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसा।

मृतकों की पहचान

कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर राहत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला गया। शुरुआती जांच में दो मृतकों की पहचान हो चुकी है:

धीरज जायसवाल (30 वर्ष): निवासी चंद्रेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश।

हरिओम (22 वर्ष): निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला, ऋषिकेश।

अन्य दो मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार (निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश) के रूप में हुई है, जिनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

मातम का माहौल

इस हादसे ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए हैं। मां-बाप के अरमानों पर तेज रफ्तार का कहर पानी फेर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->