लमगड़ा क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर गुत्थी सुलझी, एक गिरफ्तार।

लमगड़ा क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर गुत्थी सुलझी, एक गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

लमगड़ा क्षेत्र में हुई ब्लाइंड मर्डर गुत्थी सुलझी, एक गिरफ्तार।

पुलिस टीमों के अथक प्रयासों से मिली सफलता ।


सांगड़ साहू गांव की महिला गंगा देवी पत्नी मोहन सिंह की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर गलोबन्द  लूट लिया था।तहरीर के आधार पर धारा 103(1)/309(4) BNS बनाम अज्ञात FIR NO-20/2025 पंजीकृत कर थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गई।

            घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा  तत्काल सांगड़ साहू गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। फॉरेंसिक यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। हत्याकांड का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री भुवन चन्द्र जोशी प्रभारी एसओजी थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री प्रमोद पाठक,थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुनील सिंह बिष्ट,थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

महिला का घर एकांत में होने व आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा न होने तथा किसी व्यक्ति की मृतका व परिवार के साथ रंजिश न होने के कारण पुलिस टीम के लिये हत्या का खुलासा करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था।

ऐसे पहुंची पुलिस टीम हत्यारे तक

♦️हत्या का खुलासा करने के लिये पुलिस टीमों द्वारा थाना लमगड़ा क्षेत्र से लेकर हल्द्वानी तक लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया।

♦️मुखबिर तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

♦️साथ ही सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई तथा इस दौरान लगभग 100 व्यक्तियो से पूछताछ कर जानकारियां जुटाई गई। 

♦️हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों के प्रत्येक दिवस की कार्यवाही की समीक्षा एसएसपी महोदय द्वारा स्वयं की जा रही थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।

♦️मैनुअल, सर्विलांस,फॉरेंसिक साक्ष्य संकलन, टैक्निकल टीमों के समन्वय से दिन-रात पुलिस टीमो के संयुक्त अथक प्रयासों से दिनांक 14/12/2025 को अभियुक्त गोपाल सिंह को पूछताछ के लिये थाने लाया गया,जिसके कब्जे से 1,20,500 बरामद हुए तो सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा गंगा देवी की हत्या कर गलोबन्द लूटना कबूल किया गया,तत्पश्चात अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक  कार्यवाही की गई।अभियुक्त गोपाल सिंह  की निशानदेही पर हल्द्वानी में सुनार की दुकान से गलोबन्द बरामद की गई। 

अभियुक्त ने ऐसे दिया था घटना को अंजाम

          अभियुक्त गोपाल सिंह ने बताया कि वह PRD में  कार्यरत है ,साथ ही गांव में और लोगों के साथ-साथ मोहन सिंह (गंगा देवी के पति) के यहां भी खेत जोतने का कार्य करता था।जिससे उसे मजदूरी के रुप में पैसे मिल जाते थे। अभियुक्त पुत्री की शादी नवंबर माह के अंत में तय थी,जिसके लिये वह पैसों का इंतजाम नही कर पा रहा था। गंगा देवी ने उसे लड़की की शादी के लिये 25 हजार रुपये देने का वादा किया  था,दिनांक 14/11/2025 को गोपाल सिंह मृतका गंगा देवी के  घर पहुंचा और रुपये मांगने पर गंगा देवी ने रुपये नही दिये तो गलोबन्द से उसका गला दबाकर कान के कुण्डल भी नोचने का प्रयास किया,डोरी में बधा होने के कारण नही ले पाया । गंगा देवी की सांसे रुकने के बाद गोपाल ने गलोबन्द निकालकर महिला को बेड में सुलाया और कम्बल डालकर घर को चला गया। गोपाल ने गलोबन्द को एक पत्थर के नीचे छुपा दिया था,जब पुलिस द्वारा पूछताछ की जाने लगी तो डर के कारण गलोबन्द का कुछ नही किया ।जैसे तैसे दिनांक 30.11.2025 को उसने अपनी लड़की की शादी कर दी । दिनांक 09.12.2025 को जब उसे लगा कि पुलिस का ध्यान उसकी ओर नही है, तब गलोबन्द बेचने हल्द्वानी चला गया। दिनाक 10.12.2025 को उसने झूठ बोलकर हल्द्वानी में एक सुनार की दुकान पर मृतका गंगा देवी का गलोबंद एक लाख छब्बीस हजार में बेच दिया था।

       हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, आई0जी0 कुमाँऊ रेंज महोदया द्वारा 15,000 रुपये का व एसएसपी अल्मोड़ा महोदय द्वारा 10,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->