दो भालुओं ने युवक को किया लहूलुहान।
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के अंतर्गत आगराखाल क्षेत्र में भालुओं का आतंक बना हुआ है। सुबह, दो भालुओं ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब विजेंद्र अपनी बकरियों की ऊन लेकर चल्ड़ गांव से आगराखाल बाजार की ओर आ रहा था। जंगल के रास्ते में अचानक दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। विजेंद्र ने बहादुरी दिखाते हुए एक भालू की गर्दन दबाकर उसे खुद से दूर फेंक दिया, लेकिन तभी दूसरे भालू ने उसे लहूलुहान कर दिया। घायल युवक को पहले स्थानीय लोगों की मदद से श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर (एम्स ऋषिकेश) रेफर कर दिया है।
घटना के बाद आगराखाल और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है।



