भालू के हमले में बुजुर्ग गंभीर घायल, श्रीनगर रेफर।
केदारघाटी के न्यालसू गांव में बुधवार देर सायं भालू के हमले से एक व्यक्ति घायल हो गया।
बता दे कि रामपुर के साढ़ा तोक निवासी मंगल सिंह (55) गौशाला के पास खेतों में गए थे, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर और जबड़े पर गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणो के द्वारा शोर करने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों द्वारा घायल को पहले फाटा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से भालुओं को पिंजरे में पकड़ने की मांग की है।


