शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार।


  पीड़िता द्वारा थाना गोपेश्वर पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उसकी पहचान राज बहादुर पुत्र राधे प्रसाद निवासी ग्राम अनंतपुर, तहसील हाटा, थाना अहरोली बाजार, जनपद कुशीनगर (उ.प्र.), उम्र 42 वर्ष* से गोपेश्वर में हुई थी। आरोपी ने पीडिता को शादी का प्रस्ताव देकर युवती का विश्वास जीता और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए, किंतु बाद में विवाह करने से साफ इंकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और किसी से कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही। पीड़िता की तहरीर पर थाना गोपेश्वर में तत्काल *मु0अ0सं0 24/2025, धारा 376(2)(n)/506 भादवि* में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट* के पर्यवेक्षण में विशेष पुलिस टीम का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस, तकनीकी विश्लेषण और लगातार सुरागरसी के आधार पर जुटाई गयी जानकारी के पश्चात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को लखनऊ जाकर दबिश देकर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है।  



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->