दीवार ढहने से तीन घायल,एक की मृत्यु।

दीवार ढहने से तीन घायल,एक की मृत्यु।
खबर शेयर करें:

दीवार ढहने से तीन घायल,एक की मृत्यु।

डीनापानी, अल्मोड़ा में दीवार ढहने की घटना, SDRF की त्वरित कार्रवाई से तीन घायल सुरक्षित, एक व्यक्ति की मृत्यु* 




अल्मोड़ा के डीनापानी, ग्राम मटेना (अल्मोड़ा) में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक दीवार गिरने से 04 श्रमिक उसके नीचे दब गए है।

उक्त सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सरियापानी से उपनिरीक्षक पंकज डंगवाल के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारम्भ किया। भवन के पीछे दीवार की कटिंग कार्य के दौरान अचानक हुई ढहान से चार व्यक्ति मलवे में दब गए थे। टीम द्वारा सतर्कता से रेस्क्यू करते हुए घायल  अवस्था मे  कृष्ण कुमार मेहता, 38 वर्ष, S/O मोहन सिंह,भावना मेहता, 32 वर्ष, W/O कृष्ण कुमार मेहता, गोपाल राम, 45 वर्ष, S/O बची राम को सुरक्षित निकालकर SDRF टीम द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल, अल्मोड़ा भेजा गया।घटना में मृत हुए *आनंद राम, 40 वर्ष, S/O मोहन राम*के शव को SDRF टीम ने मलवे से निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->