जिलासू आली पोखरी पेयजल पंपिंग योजना के पुनर्निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रो को भी लाभ मिले - राजेंद्र सिंह भंडारी
33 करोड की लागत से बनने वाली जिलासू आली पोखरी पेयजल पंपिंग योजना के पुनर्निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रो को भी लाभ देने की मांग को ले कर ग्रामीण व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी जिलाधिकारी चमोली से मिले क्षेत्रवासियों का कहना है कि इतनी अधिक लागत से बनने वाली पेयजल योजना से चंद लोगों के बजाय आसपास के ग्रामीणो को भी इसका लाभ मिलना चाहिए ।
वल्ली,खन्नी,सिनाऊ सेमी खाल ,आली कांडेए सोडा मंगरा सहित बहुत से गांवो के ग्रामीणों ने मांग कि है कि इस पेयजल योजना का लाभ उन्हें भी मिलना चाहिए


