घुर्मा–कुंडी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाए-गौरव कुमार

घुर्मा–कुंडी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाए-गौरव कुमार
खबर शेयर करें:

घुर्मा–कुंडी मोटर मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाए-गौरव कुमार ।


घुर्मा–कुंडी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर  जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को मोटर मार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एनपीसीसी के मैनेजर को सड़क निर्माण से संबंधित टेंडर प्रक्रियाओं एवं वन विभाग से जुड़े लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर कार्य आरम्भ करने  के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कार्यदायी संस्था शासन स्तर पर आवश्यक प्रस्ताव समयबद्ध तरीके से भेजते हुए निर्माण कार्यों में गति लाए। उन्होंने विभागीय सम्बंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के प्रति अपनी समस्याएं साझा कीं, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में जिला पंचायत सदस्य महेंद्र नेगी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, तहसीलदार नंदानगर राकेश देवली,एनपीसीसी के मैनेजर नरेन्द्र, वन विभाग के एसडीओ विकास दरमोडा तथा मौखमल्ला क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->