ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को दबोचा, दोनों वाहन सीज

ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को दबोचा, दोनों वाहन सीज
खबर शेयर करें:

ज्योतिर्मठ पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वाले दो चालकों को दबोचा, दोनों वाहन सीज।



ज्योतिर्मठ पुलिस ने   दो अलग-अलग चालकों को वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में पाया गया और ज्योतिर्मठ पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, उनकी जानलेवा ड्राइविंग में इस्तेमाल किए गए दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया।

ज्योतिर्मठ बाजार में पुलिस की मुस्तैदी के कारण स्विफ्ट डिजायर संख्या (UK06 AS 1348) का चालक श्रवण सिंह पुत्र बन्धु सिंह, निवासी नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर को जब रोका गया, तो उसकी साँसों से शराब की तीखी महक आ रही थी। बिना किसी देरी के, पुलिस ने उसे Motor Vehicle Act की धारा 185, 202 और 207 के तहत दबोचा और वाहन को  सीज कर दिया।

कुछ ही देर बाद, पुलिस ने एक Tata Yodha Pickup UK14 4599 के चालक, सुधीर भण्डारी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भगोती, थराली को भी नशे की हालत में पाया। पर्वतीय मार्गों पर व्यावसायिक वाहनों में इस तरह की लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, और MV Act की धारा 185/202/207 के तहत पिकअप को सीज कर दिया गया।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->