गुमशुदा दो नाबालिग सकुशल बरामद कर परिवार के सुपुर्द किया।
जनपद में नाबालिगों के गुमशुदा होने की घटनाओं को पुलिस द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में दो अलग-अलग मामलों में नाबालिगों के गुमशुदा राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी के अपराध संख्या 01/25, धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित 14 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की सूचना पर तत्काल टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा सीडीआर एवं मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण करते हुए गहन तलाश अभियान चलाया गया। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप नाबालिग को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र से पूर्णतः सकुशल बरामद किया गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के उपरांत नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
दूसरी घटनि थाना थराली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 39/23, धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित 17 वर्षीय नाबालिग की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुए जनपद चमोली क्षेत्र में सघन खोज अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। बरामदगी के पश्चात आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


