ब्यासी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, SDRF ने किया 05 लोगों को रेस्क्यू*

ब्यासी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, SDRF ने किया 05 लोगों को रेस्क्यू*
खबर शेयर करें:

ब्यासी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, SDRF ने किया 05 लोगों को रेस्क्यू* 



पुलिस चौकी ब्यासी,  को मध्यरात्रि समय 01:22 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गुल्लर के समीप एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से गहरी खाई में गिर गया है। जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे।

सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी की टीम  रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम द्वारा पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन थार (वाहन संख्या DL 2CBF 4668) था, जो सड़क से लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था। वाहन में कुल 05 व्यक्ति सवार थे।

SDRF टीम द्वारा त्वरित एवं समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी घायलों  सोहिल, पुत्र ओम सिंह, निवासी दिल्ली, उम्र 32 वर्ष, रोहित गुप्ता, पुत्र आदेश गुप्ता, निवासी साहिबाबाद, उम्र 28 वर्ष, आशीषपाल, पुत्र श्यामू, निवासी गाजियाबाद, उम्र 28 वर्ष,विकाश कुमार, पुत्र रघुराज, निवासी साहिबाबाद, उम्र 26 वर्ष, भास्कर कुमार, पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी साहिबाबाद, उम्र 27 वर्ष को सुरक्षित रूप से खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के उपरांत एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया।




खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->