वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह झिंकवान के निधन पर पूर्व विधायक मनोज रावत सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने जताया दुःख व शोक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह झिंकवान के निधन पर पूर्व विधायक मनोज रावत सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने जताया दुःख व शोक
खबर शेयर करें:

रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व राज्य मंत्री देवेंद्र सिंह झिंकवान का हुआ निधन पूर्व विधायक मनोज रावत सहित समाज के विभिन्न वर्गों ने जताया दुःख व शोक 


रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के प्रमुख नेताओं में शुमार जन नेता और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र सिंह झिंकवान के निधन पर रूद्रप्रयाग सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी का आज निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से समस्त जिले के साथ क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी । जनता में उनका दर्जा राज नेता से अधिक एक परिवार के सदस्य का था उन्हें लोग अपने पन में प्यार से "मामा जी" भी कहते थे, रुद्रप्रयाग के विकास और उत्थान के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। वे रुद्रप्रयाग नगर निकाय के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष  थे और उन्होंने उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री का पद भी संभाला था। उन्हें एक सच्चे जन नेता के रूप में जाना जाता था, जिनका लोगों से गहरा जुड़ाव था। केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत व कांग्रेस पार्टी ने 

उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए, कई शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी विनम्र संवेदनाएं प्रेषित की हैं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई है।

इस दुखद घड़ी में, हम उनके परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।  देवेंद्र सिंह झिंकवान हमेशा हम सब की स्मृतियों में ज़िंदा रहेंगे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->