इंग्लैंड से बरामद हुआ गुमशुदा फोन।
चम्पावत पुलिस को मिली सफलता — इंग्लैंड से बरामद हुआ गुमशुदा फोन
चम्पावत पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक गुमशुदा मोबाइल फोन को इंग्लैंड से ट्रेस कर बरामद किया।
CEIR पोर्टल की मदद से फोन की लोकेशन इंग्लैंड में पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने विधिक वार्ता कर फोन को कूरियर के माध्यम से वापस भारत मंगवाकर मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।


