माना पास ,चमराऊं नाला के पास पिकअप नदी में गिरा,दो घायल।

माना पास ,चमराऊं नाला के पास पिकअप नदी में गिरा,दो घायल।
खबर शेयर करें:

माना पास ,चमराऊं नाला के पास पिकअप नदी में गिरा,दो घायल।


 बद्रीनाथ–माना पास रोड पर चमराऊं नाला के पास SNP कंस्ट्रक्शन कंपनी का पिकअप वाहन पाले में फिसलकर नदी में गिर गया। वाहन में 3 व्यक्ति सवार थे।



            नेटवर्क न होने व क्षेत्र निर्जन होने के कारण घटना की जानकारी काफी समय बाद अन्य श्रमिकों को लगी। श्रमिकों ने भारतीय सेना की मदद से तीनों को सड़क तक पहुँचाकर बद्रीनाथ होते हुए जोशीमठ सेना चिकित्सालय भेजा।

चिकित्सकीय जाँच में 2 घायल पाए गए—1 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी,दूसरे को फ्रैक्चर होने पर गोपेश्वर रेफर,तीसरा व्यक्ति सुरक्षित है।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->