खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों की मौत, एक की हालत गंभीर
नैनीताल के रातिघाट के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में तीन शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई है जब कि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार चारों शिक्षक अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला। हादसे में जिन शिक्षकों की मौत हुई है, उनमें सुरेंद्र भंडारी, महामंत्री, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक, पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन, संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवालबाग ब्लॉक शामिल है।
वहीं मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। शिक्षको में इस हादसे से गहरा शोक व्याप्त है।
जनपद नैनीताल, कैंची धाम के निकट महिंद्रा XUV500 वाहन दुर्घटनाग्रस्त ,जिसमें सवार चार में से तीन व्यक्तितो की मौत की दुःखद खबर ,एक घायल ।
सभी अध्यापक बताये जा रहे है जो एक शादी समारोह से आरहे थे । ।
घायल
1.मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा
मृतक
1. संजय बिष्ट, निवासी अल्मोड़ा
2. सुरेंद्र भंडारी, निवासी अल्मोड़ा
3. पुष्कर भैसोड़ा, निवासी अल्मोड़ा


