बद्रीनाथ हाइवे पर बिरही तपोवान रिसोर्ट के पास कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार दो युवको की मौत।

बद्रीनाथ हाइवे पर बिरही तपोवान रिसोर्ट के पास कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार दो युवको की मौत।
खबर शेयर करें:

बद्रीनाथ हाइवे पर बिरही तपोवान रिसोर्ट के पास कार व बाइक की जबरदस्त भिड़ंत बाइक सवार दो युवको की मौत।


 रात्रि लगभग 08:00 बजे डायल 112 के माध्यम से कोतवाली चमोली को सूचना प्राप्त हुई कि Bro Restaurant, बिरही के पास एक स्विफ्ट डिज़ायर (UK 07 TE 2285) और NS-200 मोटरसाइकिल (UK 08 AY 6251) के मध्य सड़क दुर्घटना हो गई है।


सूचना प्राप्त होते ही थाना चमोली से पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा। घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। उपचार के दौरान दोनों घायल व्यक्तियों कमल सिंह, पुत्र श्री रणजीत सिंह, निवासी ग्राम रामणी, नंदानगर, आयु 27 वर्ष,राहुल सिंह, पुत्र श्री भवान सिंह, निवासी ग्राम रामणी, नंदानगर, आयु 28 वर्ष ने दुखद रूप से दम तोड़ दिया।


खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->