केदारनाथ एवं द्वितीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन।

केदारनाथ एवं द्वितीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन।
खबर शेयर करें:

              केदारनाथ एवं द्वितीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुले हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन।     






                                                                    केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। यह तिथि महाशिवरात्रि के अवसर पर घोषित की गई थी। मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है, और कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो गया है। भक्तों की भारी भीड़ बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रही है, और मंदिर परिसर में जयकारों व ढोल-नगाड़ों से भक्तिमय वातावरण है। कपाट खुलने का लाइव प्रसारण भी आकाशवाणी और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर किया गया।यात्रा के लिए सलाह:ठंडे मौसम के कारण गर्म कपड़े साथ रखें।शारीरिक रूप से स्वस्थ होने पर ही यात्रा करें।भीड़ को देखते हुए अग्रिम रजिस्ट्रेशन और यात्रा योजना बनाएं

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पत्नी गीता धामी के साथ उपस्थित रहे 

 स्थानीय विधायक आशा नौटीयाल व पूर्व विधायक मनोज रावत ने भी भगवान केदारनाथ के दर्शन किये

• *विधि- विधान से तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट  खुले* 

• पांच सौ से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के अवसर पर मौजूद रहे।

 तुंगनाथ/ उखीमठ/रूद्रप्रयाग: 2 मई  पंचकेदारों में प्रतिष्ठित तृतीय केदार श्री तुंगनाथ के कपाट आज शुक्रवार 2 मई को पूर्वाह्न 10 . 15 ( सवा दस) बजे खुल गये है। प्रसिद्ध कथावाचक व्यास आचार्य लंबोदर मैठाणी, की उपस्थिति में आचार्य पुजारी  विजय भारत मैठाणी तथा अन्य पुजारी गणों ने कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी की।

श्री तुंगनाथ जी के स्य़भू शिवलिंग को समाधि रूप से श्रृंगार रूप दिया इस अवसर पर पांच से अधिक लोगों ने बाबा तुंगनाथ जी के दर्शन किये। इस अवसर पर श्री तुंगनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया था।

 बृहस्पतिवार 1 मई को तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली भूतनाथ मंदिर से चोपता प्रवास हेतु पहुंची 

शुक्रवार 2 मई सुबह  भगवान तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली चोपता से श्री तुंगनाथ पहुंची तथा  आज 2 मई  को पूर्वाह्न 10.15 सवा दस बजे  श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खुल गये।

श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुलने के अवसर पर  अवसर पर  आचार्य लंबोदर मैठाणी, मक्कूमठ में मठापति रामप्रसाद मैठाणी, पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र मैठाणी,  मंदिर समिति प्रबंधक बलबीर नेगी,ग्राम प्रधान विजय पाल, क्षेत्र समिति सदस्य जयबीर नेगी,पुजारी  रविंद्र मैठाणी सहित   चंद्र मोहन मैठाणी,मुकेश मैठाणी,विनोद मैठाणी, अतुल मैठाणी, अजय मैठाणी  सहित चंद्र मोहन बजवाल, आलोक एवं बड़ी संख्या में  हकहकूकधारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->