शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 चालकों के वाहनों को किया सीज, चालकों के डीएल किये निरस्त।

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 चालकों के वाहनों को किया सीज, चालकों के डीएल किये निरस्त।
खबर शेयर करें:

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 चालकों के वाहनों को किया सीज, चालकों के डीएल किये निरस्त।


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 83 चालकों पर लगाया चालान, चालकों को सड़क सुरक्षा सर्वोपरि का पढ़ाया पाठ।

 पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु लगातार सघन चेकिंग अभियान  के दौरान— शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 04 लापरवाह चालकों ( यातायात कोटद्वार–03,कोटद्वार–01) के वाहनों को मौके पर सीज डीएल निस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

 अभियान के दौरान कुल 83 वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनों (ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, नो-एंट्री उल्लंघन, सीट बेल्ट/हेलमेट का प्रयोग न करना आदि) पर कड़ी चालानी कार्रवाई की गई।

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->