बाल भवन गोपेश्वर में मनाया हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस

बाल भवन गोपेश्वर में मनाया हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस
खबर शेयर करें:

 बाल भवन गोपेश्वर में मनाया  हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस


          देश प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जबाहर लाल नेहरु के जन्म दिन पर बाल भवन गोपेश्वर में बाल दिवस मनाया गया









       


  सर्वप्रथम पीटीए के अध्यक्ष प्रमोद सेमवाल निदेशक बाल भवन विनोद रावत प्रधानाचार्य अरुणा रावत और बच्चो के द्वारा जवाहर लाल नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया । पीटीए अध्यक्ष प्रमोद सेमवाल जी ने बच्चो एव अभिभावको से कहा कि बच्चो को जो भी कार्यक्रम होते है उस में बड चड कर भाग लेना चाहिए जिससे बच्चो का सर्वागीर्ण विकास हो सके , बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बच्चों को कहा कि जवाहर लाल नेहरु हमारे देश के भाग्य विधाता थे उनके द्वारा देश में एम्स ' आई आईटी ' आदि को खोलने मे उनका बड़ा योगदान है, इसके बाद बच्चो के द्वारा फैन्सी ड्रेस 'भाषण ' नृत्य '  नाटक करके सभी को मन्त्र मुग्ध किया गया फैन्सी ड्रेस प्रीप्राइमेरी ग्रुप प्रथम सानवी राणा द्वितीय आहना तृतीय काव्यान और श्रेष चमोली प्राइमेरी ग्रुप प्रथम अनसुमान डिमरी द्वितीय अराध्य और अक्षिता बर्त्ताल तृतीय  अनय मैखुरी जूनियर ग्रुप प्रथम आरुषी द्वितीय श्रमृद्धि परमार तृतीय सौम्य सीनियर निहारिका प्रथम द्वितीय शिवानी तृतीय नेहा डांस निखिलेश प्रथम द्वितीय निहारिका  संगीत सुभम प्रथम रहे प्रधानाचार्य अरुणा रावत , हिम्मत सिंह नेगी, रेखा रावत, शिला जुयाल, रीना नेगी,सोनू असवाल, सुष्मिता नौटियाल,पूजा साहब, विवेक सिंह, एकता, साक्षी सिंह, मनीषा,रेखा डिमरी,सिवानी, अर्चना आदी ने अपने विचार रखे।







खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->