चोरी की गई स्कूटी के साथ एक गिरफ्तार।
वाहन चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा
01 शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी हुई बरामद
अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल
कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था अभियुक्त
जेल से बाहर आते ही पुन: दिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम।
जितेंद्र कुकरेजा पुत्र श्री पी. एस. कुकरेजा निवासी महारानी बाग फेस सेकंड गणपति अपार्टमेंट द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया किया एक अज्ञात चोर द्वारा उनके फ्लैट के नीचे से उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-07-बीएल-1819 रंग सफेद को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0: 178/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 21/11/2025 को चैकिंग के दौरान शास्त्रीनगर खाले के पास से एक अभियुक्त आयुष रावत पुत्र राजेश रावत को उक्त घटना में चोरी की गयी स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।


