42.6 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।

42.6 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

42.6 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।

श्यामपुर पुलिस व पिरान कलियर पुलिस द्वारा अलग अलग कार्रवाई करते हुए 03 नशा तस्करों को दबोचा।



 श्यामपुर पुलिस के द्वारा चौकिग के दौरान  वाहन संख्या (UK07HE 7190 को रोका तलाशी के दौरान बासन में बैठे  सुमित थपलियाल पुत्र स्व0 राकेश थपलियाल नि0-रेसेकोर्स को0नगर देहरादून उम्र-31 वर्ष और अनिल चढ्ढा पुत्र स्व0 जगमोहन लाल नि0-मोनाल एन्कलेब बंजारावाला थाना-पटेलनगर देहरादून उम्र-51 से  37.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। वहीं दूसरी ओर पिरान कलियर पुलिस ने हसीन पुत्र रहिस, निवासी कलियर, थाना कलियर, जिला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष 4.90 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->