नर्सिंग कॉलेज के 2nd Year के 02 छात्र गिरफ्तार ।

नर्सिंग कॉलेज के 2nd Year के 02 छात्र गिरफ्तार । कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी ।
खबर शेयर करें:

 नर्सिंग कॉलेज के 2nd Year के 02 छात्र गिरफ्तार ।


कॉलेज ड्रेस  की आड़ में नशीले कैप्सूल  की तस्करी ।

      हरिद्वार पुलिस ने कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी करते हुए दो नर्सिंग कॉलेज की छात्रों शहजाद पुत्र शमीम निवासी मोहम्मदपुर कुंहारी को0 लक्सर हरिद्वार.अनस पुत्र मुनीफ अहमद नि0 जसोदरपुर को0 लक्सर हरिद्वार.को गिरफ्तार किया ।इनके पास से 44 नशीले DICYLOMINE TRAMADOL कैप्सूल बरामद हुए ।इन छात्रों का सस्ते दामों में कैप्सूल ख़रीदकर महंगे दामों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का था प्लान था।दोनों आरोपियों से पूछताछ में प्रकाश में आए ड्रग पैडलर की तलाश पुलिस  के द्वारा  की जा रही है। 



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->