सड़को को गड्ढा मुक्त करने के मुख्यमंत्री के आदेशों को मुंह चिढ़ाती सारी सनंगू सड़क, गड्ढो के कारणआवगन के लिये बनी खतरनाक।
रूद्रप्रयाग जिला की पी एम जी एस वाई के अधीन बनी सारी संनगू मोटर मार्ग सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को मुंह चिढ़ा रही है गौर तलब है कि खडाकी सारी संनगू मोटर मार्ग जगह जगह गड्ढे होने से बेहद बदहाल स्थिति में है स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि जब मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना इस तरह से की जा रही है तो आम आदमी की समस्याओं की क्या सुनवाई होती होगी मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सड़क गड्ढा मुक्त होगी जिला अधिकारी ने भी मुख्यमंत्री की बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में कोई भी सड़क गड्ढा युक्त नहीं होगी इसके बावजूद परिणाम यह है की सारी -संनगू मोटर मार्ग जिला प्रशासन हो या संबंधित विभाग किसी भी प्रकार का संज्ञान लेने को तैयार नहीं है गद्दा मुक्त की पोल खोलती हुई यह सड़क सरकारी दावों को खोखला सिद्ध करने के लिए काफी है लोग अपनी जान हथेली पर रखकर के इस सड़क पर चल रहे हैं कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी कुछ भी करने को तैयार नहीं है, सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का बीड़ा स्वयम मुख्यमंत्री ने उठाया है तो क्यों रूद्रप्रयाग जनपद की अधिकांश सड़कों पर जानलेवा गड्ढे अभी भी बने हुए हैं और दुर्घटनाओ का कारण बन रहे हैं, गड्ढा मुक्त करने के लिये आवंटित धन राशी किसी जेबो में जा रही है





