25.300 kg गांजा के साथ 2 गिरफ्तार।
सुबह थाना देघाट व एसओजी अल्मोडा की संयुक्त टीम ने 02 गांजा तस्कर दबोचे
कार में 6 लाख से अधिक का कुल 25.300 KG गांजा भरकर पौड़ी /अल्मोड़ा बॉर्डर से मेरठ ले जा रहे थे तस्कर
एसएसपी अल्मोड़ा ने टीम को ₹5000 के नगद इनाम से किया पुरस्कृत
देघाट पुलिस व एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रातः भाकुड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान कार संख्या- UP15-BC-5054 को रोककर तलाशी ली तलाशी के दौरान कार से 25.300 कि0ग्राम अवैध गांजा बरामद कर 02 तस्कर गजेन्द्र शर्मा उम्र 48 वर्ष पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा गाँव बहादुरपुर थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उ0प्र0,सौरभ कुमार उम्र-24 वर्ष पुत्र महिपाल सिंह निवासी हसनपुर कला थाना किठौर जिला मेरठ उ0प्र0 को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से गांजा किससे खरीद कर ले जा रहे थे जानकारी जुटाई जा रही ह और और तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस टीम खगाल रही है। पुलिस द्वारा बताया गया कि बरामद गांजा - 25.300 कि0ग्रा0 की कीमत- 6,32,500 रुपये है।


