भालू ने महिला को किया घायल,हायर सेंटर रेफर।

भालू ने महिला को किया घायल,हायर सेंटर रेफर।
खबर शेयर करें:

भालू ने महिला को किया घायल,हायर सेंटर रेफर।


पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के जिवई गांव में  एक दर्दनाक घटना सामने आयी। यहां गांव की 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी, पत्नी महिपाल सिंह, पर झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक हमला कर घायल कर दिया. 

                   लक्ष्मी देवी तीन–चार अन्य महिलाओं के साथ रोज की तरह गांव के निकट घास काटने गई थी. महिलाएं घास काटने में व्यस्त थी, तभी झाड़ियों में छिपा भालू तेजी से निकला और लक्ष्मी देवी की दाईं आंख और सिर पर पर हमला कर दिया जिससे उसको गंभीर चोटें आईं.

 हमला होते ही साथ की महिलाओं ने चीखकर मदद के लिए पुकारा. शोर सुनकर भालू भाग गया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल लक्ष्मी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को अत्यंत गंभीर बतायी।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र रावत ने कहा कि महिला की दाईं आंख के आसपास गहरे घाव हैं और सिर में भी गंभीर चोटें आई हैं. बेहतर उपचार के लिए महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया ।. घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र रावत ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर पर 50 हजार रुपये मुआवजा राशि पीड़ित महिला को भेज दी गई है. ग्रामीणों ने वन विभाग  से मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, पिंजरे लगाए जाएं, जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके.

खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->