2.035 Kg गांजे के साथ 01 तस्कर दबोचा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा चौकिगं के दौरान Sec-2 शौचालय के पास से ज्वालापुर पुलिस ने 01 तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू पुत्र नवाब निवासी डोंगरीला बस्ती मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को दबोचा जिसके कब्जे से 2.035 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा/मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई।


