अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड रुपए लगभग की, अवैध हेरोइन/स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।

अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड रुपए लगभग की, अवैध हेरोइन/स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।
खबर शेयर करें:

अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड रुपए लगभग की, अवैध हेरोइन/स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार।

अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 799 ग्राम अवैध हेरोइन/स्मैक बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार


 चम्पावत पुलिस , एस0ओ0जी0 , STF कुमाऊ परिक्षेत्र टीम व थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप  चैकिंग के दौरान स्टांग फार्म के निकट खटीमा- टनकपुर हाइवे  पर रात्रि 23. 30 बजे बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटर साइकिल सहित क्रमशः तीन अभियुक्तो  सूरजदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम मजरा पूरब थाना पडवा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से 263 ग्राम स्मैक ,करनैल सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी दलराजपुर थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से 265 ग्राम स्मैक ,गुरमीत सिंह उर्फ मिता पुत्र इन्दर सिंह  निवासी दलराजपुर थाना सिंघाई जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के कब्जे से 271 ग्राम स्मैक के साथ  गिरफ्तार किया ।जिनके कब्जे से कुल 799 ग्राम अवैध स्मैक /हैरोइन बरामद की गई। उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्घ थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों से 799 ग्राम स्मैक/ हैरोईन जिसकी  अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड रुपए ,01 मो0सा0 पल्सर बिना नंबरतीन मोबाइल फोन ₹2800 नगद बरामद किया गया।



खबर पर प्रतिक्रिया दें 👇
खबर शेयर करें:

हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें-

WhatsApp पर हमें खबरें भेजने व हमारी सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां लिंक पर क्लिक करें -

यहां क्लिक करें----->